बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in GIDC factory in Sanand
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 जून 2020 (12:55 IST)

साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिखती रहीं लपटें

साणंद में डायपर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग, दूर तक दिखती रहीं लपटें - fire in GIDC factory in Sanand
अहमदाबाद। गुजरात के साणंद इलाके में GIDC (गुजरात औद्योगिक विकास निगम) की एक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 
 
जानकारी के मुताबिक साणंद स्थित जीआईडीसी की एक फैक्टरी में आग लग गई। यहां डायपर बनाने का काम होता है। देखते-देखते ही आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। बुधवार की सुबह यूनिचार्म कंपनी में आग लग गई। खबर लगते अहमदाबाद के आसपास के 13 फायर स्टेशनों की करीब 24 दमकल गाड़ियां घटनास्तल पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। 
 
आग की विकरालता का इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दूर-दूर तक आग लपटें और धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। आग की घटना सुबह 9 बजे के लगभग की है। 
ये भी पढ़ें
दिल्ली से हरी झंडी के बाद जल्द शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार, इन चेहरों को मिलेगा मौका ?