शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CoronaVirus effect on children
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (09:21 IST)

बच्चों पर कोरोना का कहर, कर्नाटक में 9 साल से कम उम्र के 40 हजार बच्चे संक्रमित

बच्चों पर कोरोना का कहर, कर्नाटक में 9 साल से कम उम्र के 40 हजार बच्चे संक्रमित - CoronaVirus effect on children
बेंगलुरु। कोरोना की दूसरी लहर में भले ही अब मामले कम आ रहे हो लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। इस बार कोरोना ने बड़ी संख्या में मासूमों को अपनी चपेट में लिया है। कर्नाटक में पिछले 2 महीने में 9 साल से कम उम्र के 40 हजार से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
 
टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अुनसार, 18 मार्च से 18 मई के बीच कर्नाटक में 0-9 साल की उम्र के 39,846 और 10-19 उम्र के 1,05,044 बच्चे कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल जब से कोरोना महामारी की शुरुआत हुई थी, तब से लेकर इस साल 18 मार्च तक 17,841 और 65,551 बच्चे कोविड से संक्रमित हुए थे। इस तरह पहली तरह की तुलना में दूसरी लहर बच्‍चों के लिए ज्‍यादा खतरनाक साबित हुई है।

इसी तरह उत्तराखंड में भी छोटे बच्चे बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित हुए। यहां 1 से 14 मई के बीच कोरोना के कुल 97064 मामले सामने आए। इनमें 1618 बच्चे भी शामिल थे।

14 मई तक 0 से 9 वर्ष की उम्र के कुल 5069 बच्चे कोविड संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। 10 से 19 आयु वर्ग के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या राज्य में 21,587 है। राहत की बात रही कि वह काफी जल्दी रिकवर हो जा रहे हैं।