शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus mp
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (23:10 IST)

Corona virus : मप्र में 24 घंटे में सामने आए 92 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत

Corona virus : मप्र में 24 घंटे में सामने आए 92 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत - corona virus mp
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमितों के 92 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,402 हो गई है। इसके साथ ही दो आईएएस अधिकारियों सहित प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 59 लोग संक्रमण मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि सुखद खबर यह रही कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक भी मौत नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने इसे लेकर ट्‍वीट भी किया।
 
राज्य सरकार द्वारा शनिवार देर शाम जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कुल 1402 कोरोना संक्रमितों में से 69 मरीजों की मौत हो चुकी हैं।

हालांकि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई। प्रदेश में अब तक कुल 127 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 59 लोग गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए हैं। कोरोना वायरस से शनिवार को स्वास्थ्य होने वाले लोगों में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक महिला सहित दो आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आईएएस अधिकारियों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। दोनों को अगले 14 दिन घर पर ही रहने के लिए कहा गया है।

इनमें से महिला आईएएस अधिकारी 4 अप्रैल को जांच में संक्रमित पाई गई थीं, वहीं पुरुष अधिकारी इससे पहले कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।
 
स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 से सबसे अधिक 47 लोगों की मौत अकेले इंदौर में हुई है जबकि भोपाल और उज्जैन में 6-6, देवास में 5, खरगोन में 4 तथा छिंदवाड़ा में 1 व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है। प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 25 जिलों में कोविड-19 मरीज मिले हैं।
इंदौर और भोपाल में बढ़े मामले : अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में इंदौर में 49 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, वहीं भोपाल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही इंदौर और भोपाल में कोरोना मरीजों की तादाद बढ़कर क्रमश: 891 और 213 हो गई है।
 
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 891 और भोपाल में 213 के अलावा खरगोन में 47, उज्जैन में 23, बड़वानी में 26, होशंगाबाद में 23, खंडवा में 32, देवास में 20, मुरैना में 13, विदिशा में 13, रतलाम में 13, जबलपुर में 16, रायसेन में 7, मंदसौर में नौ, ग्वालियर में दो, धार में 24, शाजापुर में छह, छिंदवाड़ा में दो, आगरा मालवा में पांच, अलीराजपुर में पांच, श्योपुर में पांच, शिवपुरी और बैतूल में दो- दो, टीकमगढ़ और सागर, में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज हैं जबकि एक कोरोना मरीज अन्य राज्य से है।
 
उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 127 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें इंदौर के 71 और भोपाल के 31 लोग शामिल हैं। इसके साथ ही प्रदेश में विभिन्न शहरों में 432 स्थानों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित किए गए हैं।
 
प्रदेश के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों में से 1206 की हालत स्थिर है जबकि 37 के हालत गंभीर बनी हुई है। 
 
मुख्‍यमंत्री ही स्वास्थ्य मंत्री : मध्यप्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह कहना तथ्यात्मक रूप से गलत होगा कि मध्यप्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है क्योंकि वहां मुख्यमंत्री ही स्वास्थ्य मंत्री हैं।
 
अधिकारी का यह कहना महत्वपूर्ण है क्योंकि कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश की हालत को भयावह बताते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए प्रशासनिक ढांचे की बात की। उन्होंने कहा कि विभाग बिना किसी मंत्री के काम कर रहा है।
 
वर्तमान में मध्यप्रदेश में कोई स्वास्थ्य मंत्री नहीं है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान ने 23 मार्च को अकेले ही मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी और उन्होंने अभी तक अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं किया है। (भाषा)