शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona negative mother gives birth to Corona positive baby girl
Last Updated : गुरुवार, 27 मई 2021 (20:32 IST)

कोरोना नेगेटिव मां ने दिया Corona पॉजिटिव बच्ची को जन्म

कोरोना नेगेटिव मां ने दिया Corona पॉजिटिव बच्ची को जन्म - Corona negative mother gives birth to Corona positive baby girl
वाराणसी से एक हैरान और परेशान करने वाली खबर आ रही है। यहां एक मां ने बच्ची को ऑपरेशन से जन्म दिया, जन्म देने वाली मां की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है, जबकि जन्म के बाद बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मां का नेगेटिव होना और शिशु का पॉजिटिव होना हैरत में डालने वाला है। माना जा रहा है कि दुनिया में इस तरह का पहला मामला बीएचयू में सामने आया है।

वाराणसी के BHU अस्पताल में चंदौली की रहने वाली सुप्रिया नाम की प्रेग्नेंट महिला को भर्ती कराया गया था। डिलीवरी से पहले महिला की कोरोना जांच हुई जो नेगेटिव आई, इस प्रेग्नेंट महिला ने 25 मई को ऑपरेशन से कोरोना पॉज़िटिव बच्ची को जन्म दिया।
ऑपरेशन करने से पहले महिला का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उसकी रिपोर्ट नेगेटिव थी, लेकिन कोरोना नेगेटिव मां की कोख से कोरोना पॉज़िटिव बच्ची के पैदा होने से हड़कंप मचा हुआ है। मेडिकल साइंस से जुड़े विशेषज्ञों ने इस प्रकार के मामले पर हैरानी प्रकट की है। वहीं बीएचयू ने मैसेज के माध्यम से इसे असामान्य मामला बताया है।
बीएचयू के जीव विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक, ये दुनिया का एक अनोखा मामला है, जिमसें न्यू बॉर्न बेबी कोरोना पॉजिटिव है और मां कोरोना नेगेटिव है। ऐसे स्थिति में दोबारा मां और बच्ची की जांच करानी चाहिए। फिलहाल अस्पताल में माता और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
ये भी पढ़ें
ट्विटर पर सरकार सख्त, कहा- भारत के कानूनों का पालन करें सोशल मीडिया कंपनी