शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona lockdown in Goa
Written By Author डॉ. रमेश रावत
Last Modified: मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (19:57 IST)

Ground Report : गोवा में यह कैसा Lockdown, बाजार बंद हैं पर Beach आबाद है

Ground Report : गोवा में यह कैसा Lockdown, बाजार बंद हैं पर Beach आबाद है - Corona lockdown in Goa
गोवा में फिलहाल कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है। यहां कोरोना (Corona) संक्रमण के 7 मामले सामने आए थे, लेकिन ये सभी लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि यहां लॉकडाउन (Lockdown) का पालन करते हुए बाजार तो बंद हैं, लेकिन समुद्र तट (Beach) पूरी तरह आबाद है। 
 
एक प्रत्यक्षदर्शी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यहां लोग बीच में एकत्रित हो जाते हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन यहां लोग नहीं करते, न ही मास्क का उपयोग करते हैं। सामान्यत: गोवा बीच पर जाल बिछाकर मछली पकड़ते लोगों को देखा जा सकता है। यह अलग बात है कि कोरोना संक्रमण के चलते मछली पकड़ने पर यहां पूर्णत: पाबंदी है।
Goa
वहीं, दूसरी ओर बीच पर विदेशी पर्यटकों का भी जमावड़ा लगा रहता है। बीच की लंबाई कई किलोमीटर में है। जब पुलिस की गाड़ी निगरानी रखने के लिए बीच पर आती है तो विदेशी सैलानी पुलिस वाहन देखकर इधर-उधर भाग जाते हैं और पुलिस के जाने के बाद पुनः इकट्‍ठे हो जाते हैं।
 
एक स्थानीय नागरिक के मुताबिक गोवा में स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सकारात्मक भूमिका निभाते हुए सर्वे का जोर- शोर से कार्य किया है ताकि कोई कोरोना संक्रमित छूट न जाए। सरकार की इसी सक्रियता के कारण गोवा कोरोना मुक्त भी हुआ साथ ही यहां संक्रमण के ज्यादा मामले नहीं आ पाए। 
यहां लोगों का मानना है कि यदि विदेशी सैलानियों पर रोक नहीं लगाई गई तो गोवा में कोराना संक्रमण लौटने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। यदि ऐसा हुआ तो गोवा को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराने में पुलिस-प्रशासन, चिकित्साकर्मी, मीडिया आदि की सकारात्मक भूमिका पर पानी फिर जाएगा। 
ये भी पढ़ें
आचार्य विद्या सागर जी महाराज ने इंदौर के लोगों को दिया स्वस्थ जीवन के लिए आशीर्वाद