शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases increased in 13 states
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जुलाई 2021 (09:24 IST)

13 राज्‍यों में बढ़े कोरोना के मामले, भारत में तीसरी लहर की आहट

13 राज्‍यों में बढ़े कोरोना के मामले, भारत में तीसरी लहर की आहट - Corona cases increased in 13 states
नई दिल्ली। केरल, आंध्र प्रदेश, महाराष्‍ट्र, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों समेत 13 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। इसे भारत में कोरोना की तीसरी लहर की आहट के रूप में देखा जा रहा है।
 
भारत में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 40 हजार से ज्यादा मामले रोज सामने आ रहे हैं। संक्रमण के मामलों में स्थिरता को लेकर विशेषज्ञ हैरानी जता चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आंकड़ों में जल्द ही बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
 
उल्लेखनीय है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद किए गए सीरो सर्वे में देश के 68 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसमें वो लोग भी शामिल हैं, जिन्‍हें टीका लगाया जा चुका है। करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा है, जबकि 6 साल से अधिक आयु की देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है।
 
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के ‘गलत फैसलों’ के कारण कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान लगभग 50 लाख भारतीयों की मौत हुई। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोविड-19 से अब तक लगभग 4.18 लाख व्यक्तियों की मौत होने की आधिकारिक तौर पर सूचना दी है।  
 
ये भी पढ़ें
नीरव मोदी ने अपनाया नया पैंतरा, प्रत्यर्पण से बचने के लिए कोविड 19 का दिया हवाला