मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Announcement of complete lockdown of 2 days in Kerala
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 जुलाई 2021 (19:22 IST)

केरल में 2 दिन के संपूर्ण Lockdown का ऐलान

केरल में 2 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान - Announcement of complete lockdown of 2 days in Kerala
कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने पूरे राज्य में 2 दिन यानी 24 और 25 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इस दौरान 12 और 13 जून 2021 को जारी किए गए दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

23 और 24 जुलाई को पूरे राज्य में सख्त पाबंदियां लागू रहेंगी। केरल सरकार ने स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिया है कि वह पूरे केरल में 3 लाख टेस्ट के लक्ष्य के साथ 23 जुलाई को बड़े पैमाने पर परीक्षण अभियान चलाए।

वहीं इससे पहले 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंथन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि केरल और महाराष्ट्र में कोरोनावायरस (Coronavirus) मामलों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय है।

ईद को लेकर 3 दिन तक पाबंदियों में छूट पर उच्‍चतम न्‍यायालय से फटकार लगने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा था कि राज्य में पाबंदियों में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
WHO ने दी Delta से भी अधिक खतरनाक Corona वेरिएंट की चेतावनी