गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona blast in jharkhand schools, 148 girls corona positive
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 अप्रैल 2023 (08:31 IST)

झारखंड के 4 स्कूलों में Corona विस्फोट, 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित

झारखंड के 4 स्कूलों में Corona विस्फोट, 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित - corona blast in jharkhand schools, 148 girls corona positive
Jharkhand Corona News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के 4 कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की 148 छात्राएं कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की खबर से हड़कंप मच गया।
 
अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 69 छात्राओं के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मंगलवार को सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (KGBV) की छात्राओं की कोविड-19 जांच कराई गई।
 
सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी के नेतृत्व में चिकित्सकों ने जिले के डुमरिया, पोटका और जमशेदपुर तहसीलों के बाकी 3 केजीबीवी में छात्राओं की कोविड जांच की, जिसमें 79 और छात्राओं के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। केजीबीवी डुमरिया में कोविड-19 के 14 मामले, पोटका में 10 और जमशेदपुर में 55 मामले सामने आए। 
 
उल्लेखनीय है कि अप्रैल में एक बार फिर देशभर में कोरोना वायरस के मामले अचानक बढ़ गए। दिल्ली, महाराष्‍ट्र, राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। (इनपुट भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल जो कांग्रेस के लिए बन गए जरूरी 'मजबूरी' !