सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coroanvirus live updates : 20 january
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 (15:14 IST)

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में तीसरी लहर चरम पर पहुंच चुकी है (Live Updates)

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में तीसरी लहर चरम पर पहुंच चुकी है (Live Updates) - coroanvirus live updates : 20 january
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। 8 माह बाद देश में पहली बार 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए। महामारी से 491 लोगों की मौत। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


03:12 PM, 20th Jan
-दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, दिल्ली में कोविड की मौजूदा लहर का चरम संभवत: गुजर चुका है, लेकिन अभी यह नहीं कह सकते कि हम खतरे से बाहर हैं।
-ऐसा लग रहा है कि कोविड-19 के 28 हजार के करीब दैनिक रिकॉर्ड मामले सामने आने और संक्रमण दर 30 प्रतिशत दर्ज किए जाने के बाद, तीसरी लहर चरम पर पहुंच चुकी है।
-सक्रियता के साथ किए गए उपायों के चलते मामलों में कमी आई; प्रतिबंधों में ढील पर फैसले के लिए पहले स्थिति का विश्लेषण करना होगा।

02:38 PM, 20th Jan
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी कोरोना वायरस से संक्रमित। उन्होंने संपर्क में आए लोगों से खुद को आइसोलेट करने और जांच कराने की अपील की।

12:01 PM, 20th Jan
-गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान- पिछले 24 घंटे में कोरोना के क्षेत्र में 9385 नए प्रकरण आए हैं। ठीक होकर अपने घर की ओर जाने वाले 3616 लोग हैं।49741 एक्टिव केस है, रिकवरी रेट 92.81 है।
-पिछले 24 घंटे में प्रदेश में पुलिस के 75 जवान हुए संक्रमित।

11:07 AM, 20th Jan
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।
-बादल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें लुधियाना स्थित दयानंद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
 

10:19 AM, 20th Jan
-भारत में कोरोनावायरस के 3,17,532 नए मामले, 2,23,990 रिकवर, 491 लोगों की मौत
-दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 16.41 प्रतिशत हुई। 2 दिन में मिले 80000 नए संक्रमित। 
-ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9287 हो गई।

10:19 AM, 20th Jan
-महाराष्ट्र में कोविड के 43,697 नए मामले सामने आए और 46,591 ठीक हुए आज। कोविड से 49 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 2,64,708 हो गई है। राज्य में आज ओमिक्रोन के 214 नए मामले सामने आए हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए हैं।
-कर्नाटक में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 40,499 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 33,29,199 हो गई। इसके अलावा महामारी से 21 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 38,486 हो गई।
-केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 34,199 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 54,41,511 तक पहुंच गई। केरल में वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के 54 और मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 134 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 51,160 हो गई। 1,68,383 मरीज उपचाराधीन हैं।
-तमिलनाडु में संक्रमण के 26,981 और मौत के 35 नए मामले सामने आए जबकि तेलंगाना में संक्रमण के 3,557 नए मामले सामने आए तथा तीन और रोगियों की कोविड-19 से मौत हो गई।
-गुजरात में संक्रमण के 20,966 नए मामले सामने आए। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 9,77,078 हो गए हैं। राज्य में पिछले एक दिन में महामारी से 12 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 10,186 पर पहुंच गई।
 

10:16 AM, 20th Jan
-अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस बात को स्वीकार किया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका के लोग थक चुके हैं और उनका मनोबल भी काफी कम हुआ है। हालांकि, उन्होंने कहा कि इससे निपटने के लिए उन्होंने काफी बेहतर तरीके से काम किया है।