रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Congress appeals Maharashtra Government to open multiplex
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (12:09 IST)

तीसरी लहर की आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता, महाराष्ट्र सरकार से की अपील

तीसरी लहर की आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता, महाराष्ट्र सरकार से की अपील - Congress appeals Maharashtra Government to open multiplex
मुंबई। कोरोनावायरस की तीसरी लहर के आशंका के बीच कांग्रेस को वित्तीय नुकसान की चिंता रही है। कांग्रेस की मुंबई इकाई ने वित्तीय नुकसान का हवाला देते हुए महाराष्ट्र सरकार से सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स तथा सभागारों को फिर से खोलने का आग्रह किया है। साथ ही पार्टी ने स्विमिंग पूल को भी खोलने की अपील की है, ताकि पेशेवर तैराक अपनी प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास कर सकें।
कांग्रेस की मुंबई इकाई के प्रमुख भाई जगताप ने कहा कि स्विमिंग पूल 18 महीने से अधिक समय से बंद हैं। राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने की इच्छा रखने वाले पेशेवर तैराकों को अभ्यास करने की जरूरत है। स्विमिंग पूल खोले जाएं और साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन भी सुनिश्चित हो।
 
राज्य विधान परिषद के सदस्य जगताप ने कहा कि सिनेमाघर एक साल से अधिक समय से बंद हैं और उन्हें अभी तक करीब 400 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि हम राज्य सरकार से किसी नियम के साथ छेड़छाड़ करने को नहीं कह रहे हैं। लेकिन इसके लिए कोई बीच का रास्ता निकाला जा सकता है। इस पर निर्भर सैकड़ों लोगों की नौकरी जाना एक बड़ा झटका है।
 
उन्होंने कहा कि सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स तथा सभागारों को कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए फिर से खोला जाना चाहिए।