मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Nasal vaccine
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 सितम्बर 2021 (09:32 IST)

AIIMS में जल्द शुरू होगा नेजल वैक्सीन का ट्रॉयल, नाक के जरिए दी जाएगी खुराक

NasalVaccine
नई दिल्ली। देश के लिए कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर अच्छी खबर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन के दूसरे और तीसरे फेज का क्लिनिकल ट्रॉयल जल्द शुरू होने वाला है। दूसरे और तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रॉयल के लिए कंपनी को नियामक की मंजूरी पिछले महीने अगस्त में ही मिल गई थी। जानकारी के लिए कि वैक्सीन नाक के जरिए दी जाती है और यह आने वाले दिनों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफ़ी ज्यादा कारगर साबित होगी।

 
एएनआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि अगले 1-2 हफ्ते के अंदर इस वैक्सीन का ट्रॉयल शुरू हो जाएगा। इस ट्रॉयल को फिलहाल एम्स की एथिक्स कमेटी से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। ट्रॉयल के दौरान वॉलंटियर्स को नेजल वैक्सीन की 2 डोज 4 हफ्तों के अंतर पर दी जाएगी। देश में पहली बार कोरोना की नेजल वैक्सील का ट्रॉयल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : दिल्ली में मिला नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता वजीर का शव