शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. CM Kejriwal says, delhi ready for fight against Omicron
Written By
Last Modified: सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (13:16 IST)

ओमिक्रॉन से जंग के लिए दिल्ली तैयार, CM केजरीवाल ने मांगी बूस्टर डोज की इजाजत...

ओमिक्रॉन से जंग के लिए दिल्ली तैयार, CM केजरीवाल ने मांगी बूस्टर डोज की इजाजत... - CM Kejriwal says, delhi ready for fight against Omicron
नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर बैठक के बाद मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन से जंग के लिए दिल्ली सरकार तैयार है। उन्होंने केंद्र सरकार से वैक्सीन का बूस्टर डोज लगाने की इजाजत मांगी।
 
केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन बहुत तेजी से फैलता है। इससे बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स के पर्याप्त इंतजाम है। 
 
उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत आबादी को दोनों डोज लग चुकी है। सरकार हर चुनौती के लिए तैयार है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना के केसेस बढ़ रहे हैं। सभी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
 
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आज भी ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी में अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के कुल 28 मामले सामने आ चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
दुनि‍या के इन 10 देशों में नहीं है Coronavirus, आखि‍र क्या है वजह?