बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. AIIMS Director's warning about Omicron
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 दिसंबर 2021 (09:01 IST)

AIIMS निदेशक की चेतावनी, ओमिक्रॉन से बिगड़ सकते हैं हालात, भारत में तीसरी लहर का अंदेशा

Dr. Randeep Guleria
नई दिल्ली। दुनिया के कई देशों में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसके मामलों में बड़ा उछाल भी आया है जिससे कोविड की तीसरी लहर का खतरा भी पैदा हो गया है। भारत में 150 से अधिक ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेताते हुए कहा है कि भारत में भी तीसरी लहर का अंदेशा है।

 
इस बीच रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने ओमिक्रॉन को लेकर एक चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि नए वैरिएंट को देखते हुए भारत को मजबूत तैयारी रखनी चाहिए लेकिन हमें उम्मीद भी रखनी चाहिए कि ब्रिटेन की तरह यहां हालात खराब न हो।
 
डॉ. रणदीप गुलेरिया ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब यूनाइटेड किंगडम में कोरोना के मामलों में जबर्दस्त उछाल आया है।  यूके की स्वास्थ्य एजेंसी ने शनिवार को देश में कोरोनावायरस के नए आंकड़े जारी किए। 24 घंटे में देश में नए वैरिएंट के अतिरिक्त 10,059 मामले सामने आए।

 
भारत में ओमिक्रॉन के से अब तक 151 लोग इससे ग्रसित हो चुके हैं। कोविड के नए वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर से महाराष्ट्र से सामने आए हैं। देश में 12 राज्यों से ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें महाराष्ट्र (54), दिल्ली (22), राजस्थान (17) और कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) संक्रमण की पुष्टि हुई है।
ये भी पढ़ें
बच्ची के डायपर से मिले 10 लाख के ड्रग्स, पूर्व एयर होस्टेस गिरफ्तार