शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. NRI returned from UK in Gujarat infected with Omicron
Written By
Last Updated : रविवार, 19 दिसंबर 2021 (20:05 IST)

Alert! देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई

Alert! देश में पैर पसार रहा है कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 145 हुई - NRI returned from UK in Gujarat infected with Omicron
नई दिल्ली/ मुंबई। ब्रिटेन से हाल में गुजरात लौटे 45 वर्षीय एक अनिवासी भारतीय और एक किशोर के कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) स्वरूप से संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में इसके कुल मामले बढ़कर रविवार को 145 हो गए।

केंद्र और राज्य के अधिकारियों के अनुसार, 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों- महाराष्ट्र (48), दिल्ली (22), राजस्थान (17), कर्नाटक (14), तेलंगाना (20), गुजरात (9), केरल (11), आंध्र प्रदेश (1), चंडीगढ़ (1), तमिलनाडु (1) और पश्चिम बंगाल (1) में ओमिक्रॉन के मामलों का पता चला है।

शनिवार को महाराष्ट्र में आठ और मामले सामने आए थे, वहीं तेलंगाना में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या आठ से बढ़कर 20 हो गई, जबकि कर्नाटक और केरल में क्रमशः छह और चार मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि गुजरात में एक अनिवासी भारतीय की 15 दिसंबर को ब्रिटेन से आने के बाद अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें वह संक्रमित पाया गया।

आणंद जिले के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमटी छारी ने कहा, व्यक्ति के नमूने की बाद में की गई जांच में इसके ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित होने का पता चला। उक्त व्यक्ति का अहमदाबाद से राज्य के आणंद जाने का कार्यक्रम था।

डॉ. छारी ने कहा, हालांकि उसके कोरोनावायरस से संक्रमित होने का पता चलने के बाद, उसे हवाई अड्डे से अहमदाबाद के सिविल अस्पताल ले जाया गया। मरीज का वर्तमान में अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति के सहयात्री और उसके संपर्क में आए अन्य व्यक्ति की कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। गांधीनगर के नगर आयुक्त धवल पटेल ने कहा कि ब्रिटेन से लौटने के बाद गांधीनगर का एक 15 वर्षीय किशोर ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के आठ नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में ऐसे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 48 हो गई। इसने कहा कि इनमें से 28 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं या उनकी बाद की कोविड​​​​-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

अधिकारियों ने कहा कि कर्नाटक में शनिवार को सामने आए छह मामलों में से एक ब्रिटेन से यात्री है, जबकि पांच अन्य दक्षिण कन्नड़ जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में कोविड​​​​-19 से संक्रमित मिले व्यक्तियों में शामिल हैं। केरल में तिरुवनंतपुरम से कोरोनावायरस के नए प्रकार के दो मामले सामने आए हैं, जो 17 और 44 वर्ष की आयु के व्यक्ति हैं।

एक मामला मालप्पुरम में 37 वर्ष की आयु के व्यक्ति का है, जबकि दूसरा त्रिशूर जिले के 49 वर्षीय व्यक्ति का है। कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप का सबसे पहले पता 24 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में चला था, भारत में इसके पहले दो मामले कर्नाटक में 2 दिसंबर को सामने आए थे।(भाषा)