• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. कोविड 19 से कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की मौत
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (12:18 IST)

Covid 19 से कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की मौत

Corona virus | कोविड 19 से कोलकाता में तैनात सीआईएसएफ कर्मी की मौत
नई दिल्ली। कोलकाता में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक कर्मी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई। सीआईएसएफ में कोविड-19 से होने वाली यह तीसरी मौत है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में कोविड-19 से होने वाली यह 6ठी मौत है। इससे पहले संक्रमण के शिकार हुए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 2 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 1 कर्मी की मौत हो चुकी है।
 
कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्डर एंड इंजीनियर लिमिटेड (जीआरएसईएल) की सुरक्षा इकाई में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) झारू बर्मन (55) की कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
 
उन्होंने बताया कि बर्मन का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा था। इससे पहले कोलकाता स्थित भारतीय संग्रहालय में तैनात सीआईएसएफ के एक एएसआई और मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात हेडकांस्टेबल की कोविड-19 से मौत हो चुकी है। (भाषा)