बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Brazil sends back Sputnik V vaccine emergency use request
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जनवरी 2021 (09:16 IST)

ब्राजील ने क्यों नहीं दी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, जानिए वजह...

ब्राजील ने क्यों नहीं दी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल की मंजूरी, जानिए वजह... - Brazil sends back Sputnik V vaccine emergency use request
ब्राजीलिया। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शुमार  ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी (अनविसा) ने रूस के कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी के आपात इस्तेमाल के लिए दवा कंपनी यूनिवो क्यूमिका का आवेदन खारिज कर दिया।
 
अनविसा की ओर से जारी बयान के मुताबिक दवा कंपनी ने रुसी प्रत्यक्ष निवेश फंड (RDIF) के साथ संयुक्त आवेदन किया था। निर्धारित और न्यूनतम अहर्ता के अभाव में आवदेन को मंजूरी नहीं दी गई।
 
ब्राजील की स्वास्थ्य नियामक एजेंसी ने बयान में कहा गया है कि वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति संबंधी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई। इसके अलावा अनविसा के जैविक उत्पादन और ड्रग प्रशासन के सदस्यों के साथ बैठक में अनियमितताओं का पता चला है।
 
उल्लेखनीय है कि यूनिवो क्यूमिका ने ब्राजील में इस माह की शुरुआत में स्पूतनिक वी वैक्सीन का निर्माण भी शुरू कर दिया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विदेश नीति पर भिड़े विदेश मंत्री जयशंकर से राहुल गांधी, जमकर चले जुबानी तीर