शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Ban on entry of Muslims in Madhya Pradesh village, photo on social media goes viral
Written By
Last Modified: रविवार, 5 अप्रैल 2020 (14:14 IST)

मध्य प्रदेश के गांव में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

मध्य प्रदेश के गांव में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल - Ban on entry of Muslims in Madhya Pradesh village, photo on social media goes viral
फाइल फोटो
धार (मध्यप्रदेश)। मध्य प्रदेश के धार जिले में मनावर तहसील के ग्राम बोरूद में लगे 'मुसलमान व्यापारियों का गांव में प्रवेश निषेध' के बैनर की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

इसके बाद, प्राधिकारियों को यह स्पष्ट करना पड़ा कि यह बैनर पिछले महीने बंद लागू होने से पहले लगाया गया था और उसे स्थानीय लोगों ने तत्काल हटा दिया था। पुलिस ने बताया कि यह बैनर 17 मार्च को लगाया गया था और गांव के लोगों ने ही तत्काल इसे हटवा दिया था।

इस बैनर की तस्वीर शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। बैनर पर लिखा था, व्यापार के लिए इस गांव में मुसलमानों का आना प्रतिबंधित है। जब इसकी वास्तविकता जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि यह बैनर मनावर तहसील के ग्राम बोरूद में बंद के पहले लगा था।

धार जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया, यह पुराना मामला है और यह बैनर 17 मार्च को लगाया गया था। गांव वालों को जैसे ही इस बैनर के बारे में मालूम हुआ, उन्होंने उसे तुरंत हटवा दिया था। अब वह बैनर वहां नहीं है।

बोरूद गांव के निवासी नरेंद्र चोयल ने बताया, यह बैनर किसी व्यक्ति ने लगा दिया था, लेकिन जैसे ही हम लोगों को इस बारे में मालूम हुआ, हमने इसे उसी समय निकलवा दिया था। यह मामला बंद के पहले का है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 26 और मामले