सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. arogya setu aap ke nam par dhokadhadi ke mamle badhe
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (20:57 IST)

आरोग्य सेतु ऐप के नाम पर बढ़ रहे हैं धोखाधड़ी के मामले, ऐसे रहें सतर्क

आरोग्य सेतु ऐप के नाम पर बढ़ रहे हैं धोखाधड़ी के मामले, ऐसे रहें सतर्क - arogya setu aap ke nam par dhokadhadi ke mamle badhe
नई दिल्ली। भारत की साइबर सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि देश में आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में तेजी आई है।

एजेंसी का कहना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान इंटरनेट यूजर्स की जिज्ञासा का लाभ उठाकर ठग उनके साथ साइबर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
 
एजेंसी ने कहा कि साइबर अपराधी विश्व स्वास्थ्य संगठन से जुड़ी लिंक और लोकप्रिय  वीडियो कॉन्फेंसिंग साइट्स जैसे ‘जूम’ आदि से मिलते-जुलते लिंक बनाकर भी लोगों की संवेदनशील सूचनाएं चुरा रहे हैं।
 
भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इंडिया) ने एडवायजरी में कहा है कि आरोग्य सेतु ऐप के नाम पर साइबर धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं।
 
अपराधी एसआर विभाग, सीईओ या अन्य किसी जानकारी व्यक्ति का नाम लेकर यूजर्स को यह कहकर निशाना बनाते हैं कि आपका पड़ोसी संक्रमित हो गया है, देखें और कौन-कौन प्रभावित है, क्या आपके संपर्क में आया कोई व्यक्ति भी संक्रमित हुआ है, आरोग्य सेतु ऐप का उपयोग करने के दिशा-निर्देश आदि बहानों का उपयोग करते हैं।
 
आरोग्य सेतु ऐप यूजर्स को यह बताने के लिए कि आसपास में कौन-कौन संक्रमित हुआ  है, यह बताने के लिए ब्लूटूथ और जीपीएस का उपयोग करता है।
 
एडवायजरी में कहा गया है कि हाल में हो रहे साइबर अपराधों में अपराधी इस महामारी का लाभ उठाते हुए लोगों से उनकी संवेदनशील सूचनाएं हासिल कर ले रहे हैं। (भाषा)