शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Alert on Corona, Section 144 applied in all districts of Bastar division
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (23:26 IST)

Corona virus : कोरोना पर अलर्ट, बस्तर संभाग के सभी जिलों में धारा 144 लागू

Corona virus : कोरोना पर अलर्ट, बस्तर संभाग के सभी जिलों में धारा 144 लागू - Alert on Corona, Section 144 applied in all districts of Bastar division
जगदलपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे क्षेत्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी जिलों में सभा, रैली, जुलूस आदि भीड़ जुटने वाले सभी तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।

दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी का दर्शन 31 मार्च तक दुर्लभ होगा। पुरातत्व विभाग ने मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर सूचना लगाते हुए ताला जड़ दिया है। हालांकि साइड के द्वार खुले होने से लोग दर्शन के लिए पहुंचते रहे। लेकिन उन्हें भी गर्भगृह से दूर रखा गया है। ऐसा कोरोना से बचाव के लिए प्रशासन कर रहा है। गांव-देहात के मेला मड़ाई में भीड़ न करने और मंदिरों की बजाए घरों में पूजा-पाठ की अपील की जा रही है।

प्रशासन द्वारा अधिकारियों के साथ पुजारी व प्रमुखों को पत्र जारी किया गया है जिसमें कोरोना वायरस का उल्लेख करते हुए सर्तकता बरतने को कहा गया है। कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश शासन की एडवाइजरी पर जिला प्रशासन ने कल गुरुवार को सख्त कदम उठाते हुए एहतियात के तौर पर जगदलपुर स्थित मॉल, शहीद पार्क स्थित चौपाटी एवं सिरहासार भवन को 10 अप्रैल तक बंद करने के आदेश दिए हैं।

इसी प्रकार प्रतिदिन जगदलपुर से हैदराबाद, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम के मध्य चलाए जाने वाले अंतरराज्यीय बस सेवा को भी 10 अप्रैल तक प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार केंद्रीय जेल जगदलपुर में परिरुद्ध बंदियों से परिजनों के मुलाकात पर पाबंदी 10 अप्रैल तक लगाई गई है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के बागी कांग्रेस विधायक की बेटी ने की खुदकुशी