सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Singer Kanika Kapoor infected with Corona virus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (23:53 IST)

गायिका कनिका कपूर Corona virus से संक्रमित, कई हस्तियों को महंगी पड़ी पार्टी

गायिका कनिका कपूर Corona virus से संक्रमित, कई हस्तियों को महंगी पड़ी पार्टी - Singer Kanika Kapoor infected with Corona virus
लखनऊ/मुंबई/नई दिल्ली। बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर ने शुक्रवार को बताया कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाई गई है। इसके बाद कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह, उनकी मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा संसद भवन में उनके पास बैठे तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और अनुप्रिया पटेल ने खुद को पृथक कर लिया है।

लखनऊ में कनिका के खिलाफ केस दर्ज : गायिका कनिका के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 269, 270 और 188 के तहत सरोजिनी नगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है क्योंकि उन्होंने अपनी बीमारी को छुपाया और वे पार्टियों में शामिल हुई। कनिका 2 दिनों तक कानपुर में रही थी जबकि लखनऊ में वे 3 पार्टियों में शामिल हुई थी। इन पार्टियों में उन्होंने अपने चर्चित गीत भी गाए। 
 
इससे पहले वसुंधरा राजे और उनके पुत्र हाल में लखनऊ में एक डिनर पार्टी में शामिल हुए थे, जहां कनिका भी एक अतिथि थी। ओ ब्रायन ने कहा कि वह बुधवार को संसद में 2 घंटे के लिए सिंह के साथ बैठे थे। अपना दल की नेता पटेल ने कहा कि वह गुरुवार को एक कार्यक्रम में मौजूद थी, जिसमें सिंह भी शामिल हुए थे।
 
जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने अगले आदेशों तक लखनऊ में ताज महल होटल को बंद करने के आदेश दिए। हालांकि अधिकारी ने कोई कारण नहीं बताया। सूत्रों ने बताया कि कनिका होटल में एक पार्टी में शामिल हुई थी। कनिका के पिता राजीव कपूर के अनुसार वह 13 और 15 मार्च के बीच कुछ पार्टियों में शामिल हुई थी। इन पार्टियों में लगभग 300 लोग शामिल हुए थे।
 
रिपोर्टों में कहा गया है कि गायिका ‘बेबी डॉल’ पहली बॉलीवुड सेलिब्रेटी है जो कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। गायिका ब्रिटेन से लखनऊ पहुंची थी और फ्लू के लक्षणों के बाद उन्हें शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंस्टाग्राम पर जारी एक बयान के अनुसार, 41 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनमें पिछले 4 दिन में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने लगे हैं।
 
इसके बाद राजे, ओ ब्रायन और पटेल ने ट्विटर पर घोषणा की कि एहतियातन उन्होंने खुद को पृथक कर लिया है। कनिका ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने अपनी जांच कराई और कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। मैं और मेरा परिवार अब पूरी तरह से सबसे अलग है और चिकित्सीय सलाह का पालन कर रहे हैं। मैं किन-किन लोगों से मिली यह पता लगाने की प्रक्रिया जारी है।’
 
उन्होंने कहा, ‘करीब 10 दिन पहले हवाई अड्डे पर सामान्य प्रक्रिया के तहत मेरी जांच हुई थी और केवल चार दिन पहले ही ये लक्षण दिखे। गायिका ने लोगों से खुद को स्वयं सबसे अलग करने और किसी भी तरह के लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील भी की।
 
कनिका के पिता राजीव कपूर ने लखनऊ में कहा, ‘कनिका इस वक्त संजय गांधी परास्नातक आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में पृथक वार्ड में हैं। डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं।’
 
उन्होंने बताया, ‘कनिका मुंबई में एक दिन गुजारने के बाद गत 11 मार्च को लखनऊ आई थी। उस वक्त वह बिल्कुल ठीक थी। उसे पिछले दो दिन में बुखार और खांसी की शिकायत हुई। हमने एहतियात के तौर पर उसका मेडिकल परीक्षण कराया। आज सुबह हमें मालूम हुआ कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।’
 
उन्होंने पूछने पर बताया कि कनिका ने गत 13, 14 और 15 मार्च को होली से जुड़ी दो-तीन पार्टियों में शिरकत की थी। वे छोटे आयोजन थे और कुल मिलाकर कर इनमें 250 से 300 लोगों ने शिरकत की थी। राजीव और परिवार के अन्य सदस्यों की शुक्रवार की शाम जांच की जायेगी।
 
इस सवाल पर कि क्या कनिका ने हवाईअड्डे पर कर्मियों को चकमा देकर शहर में प्रवेश किया, राजीव ने कहा कि यह सच नहीं है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि कनिका लखनऊ में पॉजिटिव पाए गए कोविड-19 संक्रमण के चार ताजा मामलों में से एक हैं।
 
इस बीच लखनऊ हवाईअड्डे के अधिकारियों ने कहा, ‘कनिका 10 मार्च को एयर इंडिया के विमान से लंदन से मुंबई आई थीं। लंदन से लखनऊ की कोई सीधी उड़ान नहीं है। ऐसी उम्मीद है कि भारत सरकार के आदेशों के मुताबिक मुंबई में कनिका की जांच हुई होगी। निर्देशों के मुताबिक सिर्फ अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही है।’
 
वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया है, ‘कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी। कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।’ उन्होंने लिखा है, ‘सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन (स्व पृथक) में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’
 
ओ ब्रॉयन ने कहा कि उन्होंने खुद को दिल्ली में स्थित अपने आवास पर खुद को पृथक कर लिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘खुद को पृथक कर लिया है और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया, क्योंकि मैं 18 मार्च को संसद भवन में 2 घंटे तक सांसद दुष्यंत के साथ बैठा था।’
 
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस के नेता ने मांग की कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर संसद के चल रहे बजट सत्र को टाला जाना चाहिए। पटेल ने कहा, ‘मैंने कल एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। सांसद दुष्यंत सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। एहतियाती कदम उठाते हुए मैं खुद को अलग कर रही हूं। मैं सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करूंगी।’
ये भी पढ़ें
Yes Bank Case : राणा कपूर को न्यायिक हिरासत में भेजा, कोरोना से संक्रमित होने का डर