बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Former Scotland spinner player Majid Corona infected
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (22:27 IST)

स्कॉटलैंड के पूर्व स्पिनर खिलाड़ी माजिद कोरोना से संक्रमित

Scotland
ग्लास्गो। स्कॉटलैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर माजिद हक़ कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। माजिद ने शुक्रवार को ट्विटर पर खुद ही यह जानकारी दी। 
 
37 वर्षीय माजिद ने बताया कि उनका ग्लास्गो के पैस्ले क्षेत्र के रॉयल अलेक्सेंडरा हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह जल्दी ठीक होकर वापसी करेंगे। 
 
माजिद ने स्कॉटलैंड के लिए 54 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले थे। वह आखिरी बार अपने देश के लिए 2015 विश्व कप में खेले थे। स्कॉटलैंड में कोरोना के 266 पुष्ट मामले हैं जबकि पूरे यूनाइटेड किंगडम में 3269 मामले हैं।
ये भी पढ़ें
हंड्रेड क्रिकेट टूर्नामेंट से हटे वॉर्नर, लेकिन आईपीएल हुआ तो खेलेंगे