शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Air India helps 314 Israel citizens
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (08:47 IST)

एयर इंडिया बना 314 इसराइली नागरिकों का मददगार, इसराइल ने जताया आभार

एयर इंडिया बना 314 इसराइली नागरिकों का मददगार, इसराइल ने जताया आभार - Air India helps 314 Israel citizens
तेल अवीव। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के बीच एअर इंडिया ने अपने विशेष विमान से 314 इजराइली नागरिकों को गुरुवार शाम को सुरक्षित उनके देश पहुंचा दिया। कई यात्रियों ने विमान से उतरते समय हाथों में भारत और इजराइल के झंडे लिए हुए थे। नई दिल्ली में इजराइल के राजदूत रोन मल्का ने नि:स्वार्थ सेवा के लिए एअर इंडिया का आभार जताया।
 
इसराइली दूतावास ने विदेश मंत्रालय से इस संबंध में अनुरोध किया था जिसके बाद एअर इंडिया को विशेष विमान की व्यवस्था करने के लिए कहा गया।
 
एयर इंडिया ने चीन, इटली, ईरान और मैड्रिड में फंसे भारतीयों के लिए ऐसी ही उड़ानें संचालित की थी। एयरलाइन के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, बोइंग 777 विमान शाम करीब चार बजे दिल्ली से रवाना हुआ।
 
मल्का ने विमान के भारत से रवाना होने से पहले ट्वीट किया, 'मैं एअर इंडिया विमान के कर्मचारियों का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने जिम्मेदारी और नि:स्वार्थ भाव से यह सुनिश्चित किया कि इसराइली लोग सुरक्षित घर पहुंच जाएं। दिल से आपका धन्यवाद।'
 
एअर इंडिया ने 300 से अधिक यात्री होने के मद्देनजर इस मार्ग पर उड़ने वाले ड्रीमलाइनर के बजाय बोइंग 777 विमान का इस्तेमाल किया। विमान बिना किसी यात्री के वापस लौटा क्योंकि वह ‘बचाव’ अभियान पर गया था।
 
इजराइल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 2,666 पर पहुंच गई है और अभी तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates: दूरदर्शन फिर दिखाएगा रामायण, कल सुबह 9 बजे पहले एपिसोड का प्रसारण