बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Yogi Aditynath insures security of labours coming to UP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 मार्च 2020 (08:28 IST)

सीएम योगी का वादा, यूपी बॉर्डर पर पैदल आ रहे लोगों को सुरक्षित घर भेजेंगे

सीएम योगी का वादा, यूपी बॉर्डर पर पैदल आ रहे लोगों को सुरक्षित घर भेजेंगे - Yogi Aditynath insures security of labours coming to UP
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे मजदूरों और कर्मकारों के लिए मानवीय आधार पर विशेष व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। 
 
योगी ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना लॉकडाउन के दृष्टिगत मानवीय आधार पर प्रदेश के बॉर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों हेतु संबंधित अधिकारियों को भोजन, पानी की व्यवस्था व स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए सबको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।
 
उन्होंने उत्तराखंड के सीएम टीएस रावत और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से वार्ता कर उन्हें आश्वस्त किया कि बिहार राज्य जाने वाले सभी व्यक्तियों का पूरा ख्याल रखा जाएगा और सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जाएगा।
 
योगी ने वाराणसी सहित प्रदेश के विभिन्न तीर्थ स्थानों पर फंसे अन्य राज्यों के तीर्थ यात्रियों के लिए भी भोजन व सुरक्षा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को यथोचित निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें
Corona virus: पाकिस्तान ने 3.7 अरब डॉलर का ऋण मांगा, संक्रमितों की संख्या 1,100 के पार