बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 90 killed in Maharashtra due to black fungus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 मई 2021 (01:16 IST)

ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत, राजेश टोपे की अपील- कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड के प्रयोग से बचें लोग

ब्लैक फंगस से महाराष्ट्र में 90 लोगों की मौत, राजेश टोपे की अपील- कोरोना के इलाज में स्टेरॉयड के प्रयोग से बचें लोग - 90 killed in Maharashtra due to black fungus
मुंबई। महाराष्ट्र में म्यूकरमाइकोसिस से अब तक 90 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के जन स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। ब्लैक फंगस के नाम से कुख्यात म्यूकरमाइकोसिस के मामले पिछले साल कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की शुरूआत के बाद से आने शुरू हुए हैं।

हालांकि मंत्री ने इसका समय नहीं बताया। उन्होंने कोविड-19 मरीजों के इलाज के दौरान स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल के प्रति भी चेताया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अब तक म्यूकरमाइकोसिस से 90 लोगों की मौत हो चुकी है। यह गंभीर है, इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।

मंत्री ने कहा, कोविड-19 मरीज के इलाज में स्टेरॉयड के अंधाधुंध इस्तेमाल से बचना चाहिए। टोपे ने कहा कि गंभीर मधुमेह और प्रतिरक्षा प्रणाली के दमन जैसे कारकों से भी लोग इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सेना प्रमुख नरवणे का बड़ा बयान, लद्दाख के पास चीनी सैन्य अभ्यास पर नजर