मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 84-year-old uncle of Bihar got covid vaccine 11 times
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 जनवरी 2022 (15:15 IST)

12वीं बार में कोविड वैक्सीन लगवाते हुए पकड़ा गया 84 साल का बुजुर्ग, जानिए क्यों करता था ऐसा?

covid vaccine
बिहार के पुरैनी इलाके के 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल ने दावा किया है कि उन्होंने कोविड वैक्सीन की 11 डोज ली हैं और जबसे मैंने वैक्सीन लेना शुरू किया है तब से मैं कभी बीमार नहीं पड़ा और मेरे स्वास्थ्य में सुधार होने लगा।

 
मामला मधेपुरा जिले के पुरैनी इलाके का है, जहां रहने वाले 84 वर्षीय ब्रह्मदेव मंडल का दावा किया है कि उन्होंने 2 बार नहीं, बल्कि 11 बार कोविड का टीका लगवाया है और जब वे 12वीं बार भी वैक्सीन लगाने जा रहे थे लेकिन पकड़े गए जिसके बाद उनका भांडा फूट गया।
 
बुजुर्ग के इस दावे से बिहार स्वास्थ्य महकमे में ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। फिलहाल सीएस डॉ. अमरेंद्र प्रताप शाही ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुरैनी और चौसा पीएचसी के प्रभारियों से रिपोर्ट भी मांगी है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में लॉकडाउन की जरूरत नहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन बोले- आज आ सकते हैं 14000 से ज्यादा केस