गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. तेलंगाना में कोरोनावायरस के 7432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (12:47 IST)

तेलंगाना में कोरोनावायरस के 7432 नए मामले, 33 संक्रमितों की मौत

Coronavirus
हैदराबाद। तेलंगाना में कोविड-19 के 1 दिन में 7,432 नए मामले सामने आए तथा 33 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां संक्रमण के कुल मामले 3.87 लाख से अधिक हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 1,961 हो गई है। एक सरकारी बुलेटिन में शनिवार को यह जानकारी दी गई। इसमें 23 अप्रैल रात 8 बजे तक के आंकड़े दिए गए हैं।
राज्य में संक्रमण के कुल 3,87,106 मामले हैं, वहीं 2,157 मरीजों के ठीक होने के साथ ही संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 3,26,997 हो गई है।


राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 58,148 है। अब तक यहां 1.23 करोड़ नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 1.03 लाख से अधिक नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई। एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में 33.38 लाख से अधिक लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 4.66 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से 8 की मौत , सेना ने 384 लोगों को सुरक्षित निकाला