• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Curfew in UP : Ground Report
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (12:40 IST)

UP Ground Report: उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

UP Ground Report: उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा - Corona Curfew in UP : Ground Report
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में जहां नाइट कर्फ्यू पहले से ही लगा रखा है तो वहीं अब शनिवार व रविवार का करोना कर्फ्यू की शुरुआत हो गई है।
आज पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू का असर देखने को भी मिल रहा है। अगर बात करें लखनऊ ,कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, आगरा, नोएडा इत्यादि जिलों की तो करोना संक्रमण का भय साफतौर पर लोगों के मन में दिखाई दे रहा है।
 
आम जनता करोना कर्फ्यू का पालन करते हुए नजर आ रही है और सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। साथ ही साथ यूपी पुलिस का सख्त पहरा भी देखने को मिल रहा है। बेवजह घूमने वालों पर यूपी पुलिस की नजर है। जिसके चलते उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से पहले ही निर्देश जारी हो चुके हैं कि करोना कर्फ्यू में बेवजह घूमने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
 
करोना कर्फ्यू के दौरान चल रहा है सैनिटाइजेशन का काम - शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू के दौरान
साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान लोगों का बिना काम घर से बाहर निकलना वर्जित है।
 
इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है जिसके चलते आधी क्षमता के साथ बस सड़क पर दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। हालांकि इस दौरान निजी गाड़ी या ऑटो, टैंपो और टैक्सी की सेवा पर रोक है। साथ ही साथ मेडिकल स्टोर, किराना की दुकान और दूध-सब्जी छोड़कर सभी दुकानें और सेवाएं बंद है।
भारत सरकार और राज्य सरकार के अधिकारी, कर्मचारी, आपातकालीन सेवाएं, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, पुलिस, अग्नि शमन आदि को इजाजत दी गई है। गर्भवती और रोगियों को चिकित्सा/स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने की अनुमति के चलते लोग अस्पताल जाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
क्या बोलें मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को सख्ती से लागू किया जाए। साथ ही उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि इस अवधि में कोविड टीकाकरण जारी रहेगा।औद्योगिक इकाइयां सतत संचालित रहेंगी।
 
आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं है। लेकिन बेवजह घर से निकले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करी है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकले कोरोना कर्फ्यू के नियमों का पालन करें।
 
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली बेहाल, यूपी में बेड्स की कमी से बुरा हाल