• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Positive story : oxygen man of Bihar helps more then 1000 people in Corona time
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (07:57 IST)

पॉजिटिव स्टोरी : संकट में सांस दे रहा है बिहार का ऑक्सीजन मैन, 1000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बना मसीहा

पॉजिटिव स्टोरी : संकट में सांस दे रहा है बिहार का ऑक्सीजन मैन, 1000 से ज्यादा कोरोना मरीजों के लिए बना मसीहा - Positive story : oxygen man of Bihar helps more then 1000 people in Corona time
पटना। बिहार में लोग शायद ही उन्हें उनके असली नाम से जानते हों, लेकिन कोविड-19 के रोगियों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति करने वाले गौरव राय को ‘ऑक्सीजन मैन’ के तौर पर जीवन रक्षक के रूप में तुरंत पहचाना जाता है। पटना निवासी गौरव राय ने एक मिशन के तहत शहरवासियों के साथ ही बिहार के अन्य हिस्सों में होम आइसोलेट कोविड-19 के एक हजार से अधिक मरीजों की जान बचाने में मदद की है।
 
समाचार एजेंसी भाषा को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पटना में ही बहुत अधिक जरूरतंमद मरीजों को 365 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए गए हैं।
 
ऐसे समय में जब बिस्तर और ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल मरीजों को लौटा रहे हैं, राय एक मसीहा के रूप में सामने आए और कई रोगियों ने कहा कि उनके प्रयासों के कारण एक नया जीवन दान मिला है।
 
नंबर प्लेट बनाते थे, अब चला रहे हैं ऑक्सीजन बैंक : पटना में कारों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट बनाने वाली निजी कंपनी में काम करने वाले 52 वर्षीय राय और उनकी पत्नी अरुणा भारद्वाज 10 किलो के 250 से अधिक सिलेंडर के साथ एक ‘ऑक्सीजन बैंक’ संचालित करते हैं।
 
खुद भी हो चुके हैं कोरोना का शिकार : राय ने कहा कि इसका विचार उन्हें उस समय आया जब वह पिछले साल जुलाई में इस घातक वायरस का शिकार हो गए थे। उन्होंने कहा कि मुझे पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मैंने ऑक्सीजन सिलेंडर के सख्त जरूरत कोविड रोगियों की निराशाजनक स्थिति देखी।
 
राय ने कहा कि मैंने अपनी पत्नी से कहा कि अगर भगवान मुझे नया जीवन दान देते हैं तो मैं मानव जाति के लिए कुछ करूंगा। मैं कुछ दिनों में ठीक हो गया था और ऐसा लगता था कि ईश्वर ने वास्तव में मेरे लिए यह काम चुना था।
 
3 सिलेंडर से शुरू किया ऑक्सीजन बैंक : उन्होंने कहा, ‘अपने वेतन के एक हिस्से को अलग कर और पत्नी और कुछ करीबी दोस्तों की वित्तीय मदद के साथ मैंने पिछले साल जुलाई महीने के अंत में सिर्फ तीन ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ इस आक्सीजन बैंक की शुरूआत की और फिर स्टॉक को 54 तक बढ़ाया। बाद में बिहार फाउंडेशन से भी मदद मिली जिसने 200 ऑक्सीजन सिलेंडर दान स्वरूप दिए।‘
 
राय ने बताया कि ऑक्सीजन बैंक पटना के अलावा अन्य जिलों बक्सर, भागलपुर, सीवान, गोपालगंज, गया, अरवल, पूर्वी चंपारण, जहानाबाद, वैशाली, नालंदा, बेगूसराय और मधेपुरा में सेवाएं प्रदान करता है। महामारी के प्रकोप के बाद से हमने कुल 1103 रोगियों को सिलेंडर प्रदान किए हैं।
 
किस तरह मरीजों को पहुंचाते हैं सिलेंडर : राय की दिनचर्या सुबह 5 बजे शुरू हो जाती है, पहले वह अपनी कार से गंभीर कोविड मरीजों के लिए सिलेंडर पहुंचाते देते थे। हालांकि ऑक्सीजन सिलेंडरों की बढ़ती मांग के मद्देनजर वह मरीजों के परिवार के सदस्यों को पटना के श्रीकृष्णानगर मुहल्ले स्थित अपने घर बुलाकर सिलेंडर देते हैं।
 
राय ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर पहले उन लोगों को मिले, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है, यह सुनिश्चित करने के लिए वे डॉक्टरों के नुस्खों पर जोर देते हैं। हमारा ऑक्सीजन बैंक मुफ्त सिलेंडर देता है। इस उद्देश्य के लिए मैं अपने वेतन का 20,000 रुपए और अपनी पत्नी की कमाई का भी हिस्सा खर्च करता हूं।
 
क्या कहते हैं लोग : पटना के पुरंदरपुर के निवासी पवन सिंह ने कहा कि वह राय को अपने कोरोना वायरस संक्रमित पिता के लिए संजीवनी (सिलेंडर) ले जाने वाले एक देवदूत के रूप में देखते हैं। पुणे में काम करने वाले आशीष कुमार ने कहा कि राय एक मसीहा से कम नहीं जिन्होंने पिछले साल दिसंबर में उनके पिता की जान बचाई थी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोरोना का विकराल रूप, 26169 नए मामले, 384 लोगों की मौत