मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 67 new corona infected, including 31 employees of toll plaza found in Barabanki
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 जुलाई 2020 (15:53 IST)

बाराबंकी में मिले टोल प्लाजा के 31 कर्मचारी समेत 67 नए कोरोना संक्रमित

बाराबंकी में मिले टोल प्लाजा के 31 कर्मचारी समेत 67 नए कोरोना संक्रमित - 67 new corona infected, including 31 employees of toll plaza found in Barabanki
बाराबंकी (उप्र)। बाराबंकी जिले में अहमदपुर टोल प्लाजा के 31 कर्मचारियों समेत कुल 67 लोगों में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात आई रिपोर्ट में टोल प्लाजा के 31 कर्मचारियों समेत जिले में कुल 67 व्यक्ति कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार टोल कर्मियों को चंद्रा एल-वन हॉस्पिटल में जगह बाकी न होने के कारण शेरवुड परिसर में भर्ती कराया गया है। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर स्थित अहमदपुर टोल प्लाजा पर कर्मियों के संक्रमित मिलने से सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों से टोल लिया जा रहा है। संक्रमित कर्मचारियों के संपर्क में आए 45 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
अहमदपुर टोल प्लाजा के नजदीक बने सभी प्रतिष्ठानों को अहमदपुर चौकी पुलिस ने बंद करवा दिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
3 खेमों में बंट गई है मप्र भाजपा, महाराज, नाराज और शिवराज : शत्रुघ्न सिन्हा