मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 40 out of 58 missing tablighi event attendees traced in Maharashtra
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 अप्रैल 2020 (14:38 IST)

महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के लापता 58 लोगों में से 40 का पता चला

महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के लापता 58 लोगों में से 40 का पता चला - 40 out of 58 missing tablighi event attendees traced in Maharashtra
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र से लापता तबलीगी जमात के 58 सदस्यों में से 40 का पता लगा लिया गया है। इन्हें क्वारंटाइन किया गया है। ये 58 लोग पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में  जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।
 
मंत्री ने कहा कि इस इस्लामिक संगठन के बाकी 18 सदस्य अब भी लापता हैं तथा उन्हें ढूंढने की कोशिश की जा रही है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह तक इस संगठन के 58 सदस्य लापता थे। इनमें से कई व्यक्तियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए थे जिस वजह से उन्हें ढूढना मुश्किल हो रहा था।
 
उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस ने बड़ी कर्मठतापूर्वक हर सूचना पर काम किया और उनमें से 40 को ढूढ निकाला। उन सभी को संस्थानात्मक पृथक वास में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस को लेकर उनकी लार का परीक्षण किया जाएगा।
 
मंत्री ने इन 40 लोगों के बारे में कहा कि वे भारतीय हैं। हमने उन्हें पृथक वास में रहने की जरूरत को लेकर राजी किया है। यदि उनमें कोई लक्षण नहीं नजर आएगा या कोरोना वायरस के परीक्षण में संक्रमण की पुष्टि नहीं होती हो तो सरकार निर्धारित प्रक्रिया पूरी कर उन्हें छोड़ देगी। 
 
उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकिारी पहले ही ऐसे 156 विदेशियों का पता लगाया जिन्होंने दिल्ली के निजामुद्दीन में धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, उन पर वीजा के दुरुपयोग समेत विभिन्न अपराधों को लेकर मामला दर्ज किया गया है। निजामुद्दीन का धार्मिक कार्यक्रम देश में कोविड-19 के अतिप्रभावित क्षेत्रों में से एक के रूप में उभरा है।
 
आवास मंत्री ने खुद को किया क्वारंटाइन : महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेन्द्र आव्हाड ने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद खुद को क्वारंटाइन करने का फैसला किया।
ये भी पढ़ें
covid-19: देश में Corona संक्रमितों की संख्या 9000 के पार, 308 की मौत