Corona से इंदौर के 4 और मरीजों की मौत, मध्य प्रदेश में मृतक संख्या 18 हुई
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के 4 और मरीजों की कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से मौत की सोमवार को पुष्टि की गई। इसके बाद सूबे में इस महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 18 पर पहुंच गई है।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि एक महिला और तीन पुरुषों ने पिछले 5 दिन में शहर के अलग-अलग अस्पतालों में दम तोड़ा। इनकी मौत से पहले लिए गए नमूनों की जांच रिपोर्ट से पता चला है कि 50 से 60 वर्ष की उम्र के ये मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित थे।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 की चपेट में आने के बाद दम तोड़ने वाले इन मरीजों को दमा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और अन्य बीमारियां भी थीं।स्वास्थ्य विभाग के सोमवार शाम जारी बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में इस महामारी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 256 पर पहुंच गई है जिनमें इंदौर के सर्वाधिक 151 मामले शामिल हैं।
प्रदेश में अब तक इस महामारी से मरने वाले लोगों में इंदौर के सर्वाधिक 13, उज्जैन के दो और खरगोन, छिंदवाड़ा और भोपाल के एक-एक मरीज शामिल हैं।