बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4.5 lakhs new Corona cases in India in 21 days
Written By
Last Modified: रविवार, 10 जनवरी 2021 (11:00 IST)

देश में 21 दिन में कोरोना के 4.5 लाख नए मामले, अब तक 96.42% मरीज ठीक

देश में 21 दिन में कोरोना के 4.5 लाख नए मामले, अब तक 96.42% मरीज ठीक - 4.5 lakhs new Corona cases in India in 21 days
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 18,645 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,04,50,284 हो गई। इनमें से 1,00,75,950 लोग अर्थात 96.42% मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। देश में 21 दिनों में 4.5 लाख नए कोरोना मरीज सामने आए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 24 पिछले घंटे में 201 लोगों की मौत होने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,50,999 हो गई है।

देश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,00,75,950 हो गई है जिससे संक्रमण से ठीक होने की दर बढ़कर 96.42 प्रतिशत हो गई है। इसके साथ ही संक्रमण से मृत्यु दर घटकर 1.44 प्रतिशत रह गई है।

भारत में 7 अगस्त को संक्रमित लोगों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार चली गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए थे।

भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक कुल 18,10,96,622 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है जिनमें से 8,43,307 नमूनों की जांच शनिवार को की गई।
ये भी पढ़ें
कानपुर प्राणी उद्यान पहुंचा बर्ड फ्लू ,दर्शकों की इंट्री पर लगी रोक...