• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 सितम्बर 2021 (12:43 IST)

Corona India Update: covid के 34403 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

Corona India Update: covid के 34403 नए मामले, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी | corona
नई दिल्ली। देश में 1 दिन में कोविड-19 के 34,403 नए मामले सामने आए हैं, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3,39,056 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.02 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को सुबह 8 बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.65 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,39,056 हो गई है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,164 कमी आई है।

 
आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कुल 54,92,29,149 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है जिनमें से 15,27,420 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.25 प्रतिशत है, जो पिछले 18 दिन से 3 प्रतिशत से कम बनी है,वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 1.97 प्रतिशत है, जो पिछले 84 दिन से 3 प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,25,60,474 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 77.24 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।