'आईएनएस परुंदू' के 30 कर्मचारी हुए Coronavirus से संक्रमित
रामनाथपुरम(तमिलनाडु)। नौसेना के वायु स्टेशन 'आईएनएस परुंदू' से संबद्ध 30 से अधिक कर्मचारी कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं। जिले के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। वहीं चेन्नई में रक्षा सूत्रों ने कहा कि अग्रिम संचालन अड्डे पर काम जारी है।
जिला प्रशासन ने संक्रमितों की संख्या 33 बताई है जबकि रक्षा सूत्रों का कहना है कि उनमें से कुछ कर्मी हाल ही में अड्डे पर लौटे थे और वे वायरस की चपेट में आ गए। उन्होंने कहा कि मानक नियमों के अनुसार पृथक-वास में रखने के बाद इन कर्मियों की कोरोनावायरस की जांच की गई जिसके बाद उनमें से कुछ कर्मचारी संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया, आईएनएस परुंदू काम कर रहा है। आम नागरिक कर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिला प्रशासन अड्डे को विषाणुमुक्त करने को तैयार है।(भाषा)