रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2nd Omicron patient found in Delhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (11:23 IST)

बड़ी खबर, दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज, हाल ही में जिम्बॉब्वे से लौटा था

बड़ी खबर, दिल्ली में मिला ओमिक्रॉन का दूसरा मरीज, हाल ही में जिम्बॉब्वे से लौटा था - 2nd Omicron patient found in Delhi
नई दिल्ली। दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमण का दूसरा मरीज मिला है। ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति हाल ही में जिम्बॉब्वे से आया था और पहले दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर चुका था। उसे वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है।
 
इससे पहले दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट का जो केस मिला था वह तंजानिया की यात्रा से लौटा। ओमिक्रॉन के दोनों मरीजों का दिल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल में इलाज चल रहा है।
 
भारत में ओमिक्रॉन के 32 मामलों का पता चला है और सभी मरीजों में हल्के लक्षण दिखाई दिए हैं। राजस्थान में 9, गुजरात में 3, महाराष्ट्र में 17, कर्नाटक में 2 और दिल्ली में 2 व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
 
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, चिकित्सकीय रूप से, ओमीक्रोन अभी तक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर बोझ नहीं डाल रहा है, लेकिन सतर्कता बनाए रखनी होगी।
 
देश में 86.2 प्रतिशत वयस्कों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक मिल चुकी है, 53.5 प्रतिशत को दोनों खुराक दी जा चुकी हैं। देश के 19 जिलों में कोविड-19 की साप्ताहिक संक्रमण दर 5 से 10 प्रतिशत के बीच है, जबकि तीन राज्यों के 8 जिलों में यह दर 10 प्रतिशत से अधिक है।