• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. booster shot is effective against omicron
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 दिसंबर 2021 (07:56 IST)

ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोज, देता है 70 से 75% तक सुरक्षा

ओमिक्रॉन के खिलाफ कारगर है बूस्टर डोज, देता है 70 से 75% तक सुरक्षा - booster shot is effective against omicron
लंदन। ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (UKHSA) ने दावा किया कि कोविड-19 टीके की तीसरी बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से होने वाले संक्रमण के मामलों में 70 से 75 प्रतिशत तक सुरक्षा मुहैया कराती है।
एजेंसी ने ओमीक्रोन के 581 मामलों के विश्लेषण के आधार पर बताया कि बताया कि कोविशील्ड और फाइजर/बायोनटेक टीके की 2 खुराक मौजूदा समय में सबसे अधिक प्रसारित कोविड-19 के डेल्टा स्वरूप के मुकाबले लक्षण वाले संक्रमण में ‘बहुत कम सुरक्षा’ देती हैं। हालांकि, देखा गया है कि तीसरी खुराक वायरस के नए स्वरूप के प्रति प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करती है।
 
एजेंसी ने कहा कि  वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ बूस्टर खुराक शुरुआती दौर में अधिक प्रभावी है और करीब 70 से 75 प्रतिशत तक लक्षण वाले संक्रमण में सुरक्षा प्रदान करती है। वायरस के स्वरूप के शुरुआती अध्ययन पर आधारित होने की वजह से सभी आकलनों में अनिश्चितता है।
 
यूकेएचएसए के अनुसार, मौजूदा रूझान में बदलाव नहीं होता है तो इस महीने के अंत तक ब्रिटेन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख को पार कर जाएगी।
ये भी पढ़ें
Omicron in Mumbai : ओमिक्रॉन के खतरे के बीच मुंबई में धारा 144 लागू, रैलियों और प्रदर्शन पर रोक