गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 111 Corona Positive in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (08:13 IST)

मध्यप्रदेश में भी मिले तबलीगी जमात में शामिल 4 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 111 संक्रमित

मध्यप्रदेश में भी मिले तबलीगी जमात में शामिल 4 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 111 संक्रमित - 111 Corona Positive in Madhya Pradesh
भोपाल। दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए 4 लोगों सहित मध्यप्रदेश में गुरुवार को 25 मरीजों में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। प्रदेश में अब तक कुल 111 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है।
 
 
संक्रमित लोगों में 107 मरीज मध्य प्रदेश के हैं और 3 तबलीगी जमात से जुड़े लोग हैं, जिनमें से तीन विदेश के हैं और एक ओडिशा का रहने वाला है। ये चारों लोग दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
 
 
मध्य प्रदेश में कोविड-19 से अभी तक 5 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 5 की मौत इंदौर में हुई है, जबकि उज्जैन में 2 और खरगोन जिले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है।
 
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया, 'प्रदेश में कोरोना वायरस से कुल 111 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से 107 मध्य प्रदेश के निवासी हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 82 मरीज इंदौर के हैं। इनके अलावा जबलपुर के 8, उज्जैन के 6,, भोपाल के 4 और शिवपुरी, मुरैना एवं ग्वालियर के 2-2 और खरगोन के एक व्यक्ति के भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।'
 
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने एक वीडियो जारी कर बताया कि संक्रमित पाए गए 30 मरीज अब ठीक हो गए हैं। एक और रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
 
ये भी पढ़ें
Corona Virus Live Updates : अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कोरोना नेगेटिव, पीएम मोदी कुछ ही देर में जारी करेंगे वीडियो मैसेज