शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Madhya Pradesh Senior IAS officer Corona Possitive
Written By विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (08:20 IST)

Corona की चपेट में IAS अफसर, आयुष्मान भारत के CEO की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव

Coronavirus
भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक IAS  अफसर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग में आयुष्मान भारत के सीआईओ और हेल्थ कॉर्पोरेशन के एमडी आईएएस जे. विजय कुमार की पहली रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

जे.  विजय कुमार जो पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित तो उनके सैंपल को जांच के लिए एम्स भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाए गए है। हलांकि देर रात उनके सैंपल को दोबारा जांच के लिए फिर भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

2011 बैच के अफसर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आईएएस अफसर कुछ दिन पहले ही यात्रा से प्रदेश में लौटे है। यात्रा से लौटने के बाद संक्रमण होने पर उनके सैंपल को जांच के लिए भेजा गया था जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।

वहीं रिपोर्ट आने के बाद आईएएस अफसर पूरे परिवार के साथ आइसोलेट हो गए है। वहीं आईएएस अफसर के कोरोना पॉजिटिव होने की अभी आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हो पाई है।