सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral CBSE notice is fake, remaining board exams will not start from 22nd april
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 अप्रैल 2020 (18:23 IST)

क्या 22 अप्रैल से शुरू होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं...जानिए सच...

क्या 22 अप्रैल से शुरू होगी CBSE बोर्ड की परीक्षाएं...जानिए सच... - Viral CBSE notice is fake, remaining board exams will not start from 22nd april
कोरोना वायरस के कारण CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। अब सोशल मीडिया पर CBSE का फर्जी नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि CBSE की बाकी बची परीक्षाएं 22 अप्रैल से शुरू होंगी।

क्या है सच-

हमारी पड़ताल में हमें पीआईबी फैक्ट चेक का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में लिखा गया है कि 22 अप्रैल से शुरू होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का CBSE का प्रेस रिलीज फर्जी है। CBSE ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। साथ ही, पीआईबी ने यह भी बताया कि परिक्षाओं की तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि 22 अप्रैल से CBSE बोर्ड की परिक्षाएं शुरू होने का वायरल दावा फर्जी है। परीक्षा से जुड़े किसी भी तरह का अपडेट लेने के लिए स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट को ही देखें।

ये भी पढ़ें
Corona virus : कब्रिस्तान में नहीं दफनाने दिया मुस्लिम व्यक्ति का शव, किया गया दाह संस्कार