सोमवार, 16 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 11 new cases of corona in Delhi, 27 cases in Maharashtra
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (00:01 IST)

Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 11 नए मामले, महाराष्‍ट्र में 27 केस, एक मरीज की मौत

Coronavirus : दिल्ली में कोरोना के 11 नए मामले, महाराष्‍ट्र में 27 केस, एक मरीज की मौत - 11 new cases of corona in Delhi, 27 cases in Maharashtra
नई दिल्ली। दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के 11 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.29 प्रतिशत रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने ये आंकड़े जारी किए। वहीं महाराष्ट्र में कोरोना के 27 नए मामले आए और संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोविड से किसी की मौत की खबर नहीं है। इसके मुताबिक बुधवार को यहां कोविड-19 के 13 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.33 फीसदी रही थी। विभाग के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के 16 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 0.44 फीसदी रही थी।

विभाग ने बताया कि यहां अब कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 2,007,199 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 26,521 पर यथावत है। फिलहाल यहां 35 मरीज उपचाराधीन हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना के 27 नए मामले, 1 मरीज की मौत : महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 27 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,36,615 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। बीती शाम से संक्रमण से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,417 हो गई है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 26 मामले आए थे तथा एक मरीज की मौत हुई थी।

मुंबई हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पहुंचा नवी मुंबई का एक निवासी संक्रमित पाया गया है और उसकी लार का नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है। राज्य में बीती शाम से 14,648 नमूनों की जांच की गई है जिससे कोविड-19 के अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 5,59,04,776 हो गई है।

पुणे प्रशासनिक मंडल में कोविड-19 के सबसे अधिक 12 मामले सामने आए। इसके बाद मुंबई मंडल में 11 मामले आए। नासिक, लातूर, कोल्हापुर और नागपुर में एक-एक मामला सामने आया। औरंगाबाद और अकोला मंडल में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया। कोल्हापुर मंडल में एक मरीज की मौत हुई है।

बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 22 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही अब तक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,88,030 हो गई है। महाराष्ट्र में 168 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं जिनमें से पुणे जिले में 54, मुंबई में 50 और ठाणे जिले में 12 मरीज शामिल हैं। राज्य में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 98.17 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत दर्ज की गई।

चीन, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और अमेरिका समेत कुछ देशों में कोविड-19 के मामले बढ़ने के मद्देनजर 24 दिसंबर से अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है।

महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के आंकड़े इस प्रकार हैं : कुल मामले 81,36,615, नए मामले 27, मृतकों की संख्या 1,48,417, स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 79,88,030, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 168, जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 8,59,04,776 है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
साल 2021 में हुईं 4 लाख से अधिक सड़क दुर्घटनाएं, 1.5 लाख से ज्यादा की मौत