शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने Covid 19 रोधी टीका लगवाया
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (14:46 IST)

दिल्ली में 100 वर्षीय महिला ने Covid 19 रोधी टीका लगवाया

Covid19antivaccine
नई दिल्ली। दिल्ली में रहने वाली 100 साल की महिला कमला दास ने कोविड-19 की पहली खुराक ली है। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी। सिंध में पैदा हुईं दास पिछले साल सितंबर में 100 साल की हुई थीं, जब कोरोनावायरस महामारी अपने चरम पर थी। दिवंगत मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) चंद एन. दास की पत्नी कमला दास ने गुरुवार को टीका लगवाया और कहा कि उन्हें किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ।

 
दास की छोटी बेटी ज्योतिका सिकंद ने कहा कि मेरी मां महामारी के दौरान 100 साल की हुईं और हमने 24 सितंबर से ही मेहमानों को बुलाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया था, जो 3 दिन तक चला क्योंकि उस समय भीड़ इकट्ठा होने की अनुमति नहीं थी। मेरे भाई-बहनों को डर था कि वे कोविड-19 की चपेट में आ सकती हैं। लेकिन हमने सोचा कि उनकी सेहत अच्छी है और हर कोई अपने जीवन का 100वां जन्मदिन नहीं देख पाता लिहाजा हमने उनके इस जन्मदिन को खास बनाने का फैसला किया।
 
3 सितंबर 1920 को जन्मीं दास ने यहां बीएल कपूर अस्पताल में टीका लगवाया। इससे 1 दिन पहले 1920 में जन्मे बृजकिशोर गुप्ता ने भी यहीं पर कोविशील्ड टीके की पहली खुराक ली थी। अस्पताल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। सिकंद ने कहा कि उन्होंने मुझसे कहा कि टीका लगवाने पर मुझे किसी तरह का दर्द महसूस नहीं हुआ। उन्हें यह भी नहीं पता चला कि उनके किस हाथ पर टीका लगाया गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या है New vehicle scrappage policy, जानिए गडकरी की इस नीति के 10 फायदे...