• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Gujarat Coronavirus Update
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (23:39 IST)

गुजरात : Coronavirus के 1200 से अधिक नए मामले, अहमदाबाद में 19 मार्च से नाइट कर्फ्यू

Coronavirus
अहमदाबाद। गुजरात में गुरुवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 1276 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 2,82,449 हो गए। अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 19 मार्च से रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ़्यू लगाने का फैसला लिया गया है। अहमदाबाद में शनिवार और रविवार को मॉल, सिनेमा हॉल बंद रहेंगे। अहमदाबाद में कोरोना के 306 नए मामले सामने आए।

राज्य में केवल दो सप्ताह के भीतर संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाले मामले 480 से बढ़कर 1200 से अधिक हो गए हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रही है।

उन्होंने गांधीनगर में कहा, घबराने की जरूरत नहीं है। पहले भी हम ऐसी परिस्थिति का सामना कर चुके हैं। हम अभी लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे हैं। कोविड-19 से अहमदाबाद में दो और सूरत में एक और मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में महामारी से संबंधित मृतकों की संख्या 4,433 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अब तक 2,72,332 मरीज ठीक हो चुके हैं और अभी 5,684 मरीज उपचाराधीन हैं। अब तक राज्य में 24.13 लाख मरीजों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और 5.67 लाख मरीजों को दूसरी खुराक दी गई है।
ये भी पढ़ें
Indore Coronavirus Update: लोगों की बेपरवाही से संकट में शहर, सामने आए 309 नए मामले, अब तक 944 की मौत