मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कॉन्टिनेंटल फूड
Written By WD

वेज नूडल्‍स/सिंगापुरी नूडल्‍स

वेज सिंगापुरी नूडल्‍स
- संध्‍या मीरचंदान
ND

सामग्री :
1 कप उबले नूडल्‍स, आधा टी स्‍पून लहसुन बारीक कटी, आधा कप बारीक कटी लंबी सब्‍जियाँ, पत्‍ता गोभी, गाजर, शिमला मिर्च, हरा प्‍याज, प्‍याज, नमक, चुटकी भर अजिनोमोटो, 1 टी स्‍पून सिरका, 1 टी स्‍पून सोया सॉस, 1 टेबल स्‍पून तेल।

विधि :
तेल 30 सेकंड के लिए माइक्रो वेब में गर्म करें। लहसुन, प्‍याज डालें- दो मिनट के लिए माइक्रो करें।

सब्‍जियाँ डालें। एक मिनट के लिए माइक्रो करें। हरे प्‍याज से सजाएँ।