चॉकलेट ओट्स कुकीज
- शेफ आशीष जोशी
बच्चे हों या बड़े, चॉकलेट सभी को पसंद आती है। सर्दियों का मौसम में कॉफी या चाय कितनी बार हो जाती है पता ही नहीं चलता। खासतौर से सुबह या शाम चाय-कॉफी हर किसी को भाती है और अगर कॉफी के साथ कुकीज हों तो...? तो चलिए आपको चॉकलेट वाली रेसिपी चॉकलेट ओट्स कुकीज की विधि बताते हैं।
सामग्री : पीला मक्खन 500 ग्राम, शक्कर 500 ग्राम, अंडे पाँच, चॉकलेट (प्लेन) 500 ग्राम, सफेद ओट्स 200 ग्राम, मैदा 750 ग्राम।