गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. world will see beauty of Chhattisgarh through your eyes, win prizes worth thousands
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 सितम्बर 2024 (20:00 IST)

आपकी नजरों से दुनिया देखेगी छत्तीसगढ़ की ख़ूबसूरती, जीतें हजारों के इनाम

CG News
Short Videos and Reels of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार ने 'अपनी यात्रा, अपनी कहानी Experience Chhattisgarh' के नाम से एक अनूठी प्रतियोगिता शुरू की। इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रतिभागी हजारों रुपए के इनाम जीत सकते हैं। यह इनाम रील्स और शॉर्ट वीडियो के माध्यम से जीत सकते हैं। 
 
इस प्रतियोगिता के विजेताओं के लिए पहला पुरस्कार 51000 रुपए का है, जबकि दूसरा पुरस्कार जीतने वाले को 31000 रुपए मिलेंगे। तृतीय पुरस्कार 21000 रुपए का है। 5000 रुपए के 10 सांत्वना पुरस्कार भी हैं। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रतियोगियों को कैमरे/मोबाइल के कैद किए गए छत्तीसगढ़ के खूबसूरत नज़ारे रील/वीडियो के माध्यम से साझा करना होंगे। 
ऐसे व्यक्ति जो छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थलों की यात्रा कर रहे हों या प्रदेश के किसी अंचल में रहते हैं तो रील्स या शॉर्ट वीडियो भेजकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। छत्तीसगढ़ की कहानी। #ExperienceChhattisgarh के साथ पोस्ट कर टैग की जा सकती है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दिए गए लिंक https://forms.gle/byLNdHUVNL7PK2YM8 पर जाएं या QR कोड को स्कैन करें।