1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By वार्ता
Last Modified: बिलासपुर (वार्ता) , गुरुवार, 20 नवंबर 2008 (14:13 IST)

पूर्व मुख्यमंत्री जोगी के वाहन पर पथराव

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के वाहन पर बिलासपुर जिले के गौरेला क्षेत्र में कुछ लोगों ने पथराव किया। हालाँकि जोगी पूरी तरह सुरक्षित हैं।

गौरेला पुलिस थाने के अधिकारियों ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह गौरेला विकासखंड के गिरवर गाँव के पास यह घटना हुई।

बताया जाता है कि इस दौरान जोगी अपने रथनुमा वाहन में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रो के अवलोकन के लिए जा रहे थे। पथराव किए जाने से वाहन के काँच क्षतिग्रस्त हो गए।

इस घटना के बाद जोगी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।