नक्सली खौफ से बेअसर रहा पुनर्मतदान
कांकेर/कापसी। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो केंद्रों में पुनर्मतदान नक्सली खौफ से बेअसर रहा। वोटिंग के लिए ग्रामीण उत्साह से पहुँचे। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70.83 फीसदी मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्र छोटेबेठिया और आकमेटा में 3 दिसंबर को पुर्नमतदान निर्धारित किया था। 5 सौ जवानों की सुरक्षा के बीच बुधवार को सुबह 7 बजे पोलिंग शुरू हुई, जो निर्धारित समय दोपहर 3 बजे तक चला। दोनों केंद्रों में वोटिंग को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा। दोनों केन्द्रों के 1649 मतदाताओं में से 1168 ने मतदान किया। आकमेटा में 514 और छोटे बेठिया में 654 मत पड़े।न केवल केंद्र वाले गाँव के लोग दोपहर में मतदान केंद्र पहुँचते रहे बल्कि 5-7 किलोमीटर दूर पीवी 93, पीवी 92, बेठिया बड़ापारा के लोगों ने भी पैदल चलकर आए। सुरक्षा बल के जवान दिनभर मतदान केंद्र एवं आसपास बंदूक लेकर तैनात रहे। जोनल अधिकारी सीईओ कोयलीबेड़ा जगबंधु भोई, बीईओ सीएस कुंजाम, मतदान केंद्रों से जिला मुख्यालय तक सतत जानकारी देते रहे। दो केद्रों में पुर्नमतदान के कारण संबंधित गांवों में भाजपा कांग्रेस के प्रत्याशी एवं कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से सक्रिय थे। बुधवार को भी मतदान केंद्र के बाहर एवं गाँवों में कार्यकर्ता सक्रिय रहे। वे गाँव के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते रहे। उल्लेखनीय है कि पिछले 14 नवंबर को देर से मतदान दल पहुँचने और प्रक्रियागत खामियों के चलते इन गाँवों के लोग मतदान से वंचित हो गए थे जिनमें पुनः वोटिंग करने का उत्साह दिखा। यही वजह है कि महज 8 से 15 प्रतिशत के मतदान आंकड़े वाले इन केंद्रों में 70 फीसदी लोगों ने ईव्हीएम में अपने मत डाले। (नईदुनिया)