• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Good news for paddy producers in Madhya Pradesh
Last Modified: उमरिया , बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (22:25 IST)

MP : धान उत्पादकों के लिए खुशखबरी, CM यादव ने किया प्रोत्साहन राशि का ऐलान

Chief Minister Dr Mohan Yadav
Madhya Pradesh News : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार धान उत्पादकों के बैंक खातों में प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए की प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित करेगी। उन्होंने कहा कि यह लाभ छोटे किसानों को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अन्य पहल के तहत किसानों को सौर पंप मिलेंगे, जिससे उन्हें बिजली बिलों का भुगतान करने से मुक्ति मिलेगी।
 
यादव ने यहां नौरोजाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद कहा, किसानों के हित में राज्य सरकार ने पहले ‘कोदो और कुटकी’ धान के उत्पादन के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला किया था। उन्होंने कहा कि गेहूं उत्पादक किसानों को भी उपज के लिए 2600 रुपए प्रति क्विंटल की सहायता मिलेगी।
इसके अलावा, सरकार डेयरी किसानों से दूध खरीदेगी और उन्हें बोनस भी देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अन्य पहल के तहत किसानों को सौर पंप मिलेंगे, जिससे उन्हें बिजली बिलों का भुगतान करने से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि उमरिया में सोन नदी पर 45 करोड़ रुपए की लागत से एक नया पुल बनाया जाएगा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour