Lic smart pension plan : क्या है एलआईसी की स्मार्ट पेंशन योजना, कैसे ले सकते हैं लाभ
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने एक नई पेंशन योजना शुरू की है, जिसका नाम स्मार्ट पेंशन योजना (Smart Pension Plan) रखा गया।
lic smart pension plan : सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने को एकल प्रीमियम वाली स्मार्ट पेंशन योजना शुरू की। यह योजना एक व्यक्ति के साथ ही संयुक्त रूप से पेंशन के लिए कई तरह के विकल्प उपलब्ध कराती है। वित्तीय सेवा सचिव एम नागराजू और एलआईसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ मोहंती ने इस योजना को पेश किया। इस मौके पर वित्त मंत्रालय और एलआईसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। एलआईसी ने एक बयान में कहा कि पॉलिसी की शर्तों के अनुसार आंशिक या पूर्ण निकासी के लिए कई नकदी विकल्प उपलब्ध हैं। पेंशन योजना के तहत न्यूनतम खरीद मूल्य एक लाख रुपए है।
कौन कर सकता है निवेश : एलआईसी की इस पेंशन योजना के तहत सिंगल और ज्वॉइंट में अकाउंट खुल सकते हैं। पति-पत्नी ज्वॉइंट में अकाउंट खोल सकते हैं और पेंशन योजना का लाभ उठा सकते हैं। पेंशन पाने के लिए इसमें एक बार में ही पूरा प्रीमियम जमा करना होता है। इसमें कम से कम 1 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं। अधिकतम की कोई लिमिट नहीं दी गई है। पेंशन योजना के तहत पॉलिसी होल्डर्स मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन लेने का विकल्प चुन सकते हैं।
लोन की सुविधा भी है : LIC Smart Pension Plan के तहत लोन की भी सुविधा दी गई है। पॉलिसी शुरू होने के 3 महीने बाद लोन की सुविधा दी जाती है। अगर पॉलिसी होल्डर्स की मौत हो जाती है तो पेंशन का पैसा नॉमिनी को दिया जाएगा।
कहां से ले सकते हैं योजना : योजना को LIC की वेबसाइट (Online Purchase) से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है या फिर ऑफलाइन एलआईसी एजेंट, POSP-Life Insurance और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Public Service Centers) के जरिए भी खरीदा जा सकता है। Edited by : Sudhir Sharma