• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. toyota hikes prices of all its models by up to 4 percent
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:07 IST)

Toyota Price Hike: टोयोटा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 4% तक बढ़ाए, अप्रैल से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें

Toyota Price Hike: टोयोटा ने अपने सभी मॉडलों के दाम 4% तक बढ़ाए, अप्रैल से लागू होंगी बढ़ी हुई दरें - toyota hikes prices of all its models by up to 4 percent
वाहन विनिर्माता टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शनिवार को कहा कि वह लागत में हुई बढ़ोतरी की वजह से अपने सभी उत्पादों के दाम में 4 प्रतिशत तक की वृद्धि करने जा रही है।
 
फॉरच्यूनर और इनोवा क्रिस्टा जैसे लोकप्रिय मॉडलों की बिक्री करने वाली टीकेएम ने एक बयान में कहा कि उत्पादों की बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
 
कंपनी ने कहा कि सभी उत्पादों की कीमतें बढ़ाने का फैसला कच्चे माल की लागत में हुई वृद्धि की वजह से करना पड़ा है। हालांकि उसने ग्राहकों पर बढ़ती लागत का असर न्यूनतम रखने की पूरी कोशिश की है।
 
इसके पहले लग्जरी वाहन विनिर्माता बीएमडब्ल्यू इंडिया ने भी अगले महीने से उत्पादों की कीमतों में 3.5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी। इसके अलावा लग्जरी वाहन श्रेणी की अन्य कंपनियों ऑडी और मर्सिडीज बेंज की भी एक अप्रैल से कीमतें बढ़ाने की योजना है।
ये भी पढ़ें
'एलर्जिक राइनाइटिस’ पर डेढ़ करोड़ की हैंड बुक नि:शुल्क बांट दी डॉ. सुबीर जैन ने, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए सम्मानित